रिपोर्ट : विनय रस्तोगी
बहराइच । नगरपालिका परिषद बहराइच के अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी शबनम बेगम पत्नी मौलाना सिराज मदनी के कार्यालय का उद्घाटन दोपहर 1:30 बजे मोहल्ला सालारगंज निकट शबीना मस्जिद बहराइच में मौलाना सिराज मदनी के आवास पर किया गया
इस अवसर पर मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता शबनम बेगम के पैग़ाम को जनता तक पहुंचाएं, जनता के बीच जा कर बताएं कि अगर आप लोगों ने नगर पालिका परिषद बहराइच की कुर्सी पर शबनम बेगम को बैठाया तो सब से पहले ग़रीबी रेखा से नीचे जिंदगी गुजारने वाले सभी राशन कार्ड धारकों के हाउस व वाटर टैक्स फ्री करने का प्रयास किया जाएगा, इसी तरह कूड़ा उठाने के नाम पर प्रति माह धन उगाही को समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा इस के अलावा नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले सभी कामों को पूरी ईमानदारी के साथ किया जाएगा
मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि बहराइच की जनता टूटी हुई सड़कों बजबजाती नालियों एवं कूड़े के ढेरों से परेशान रहती है जिससे अनेक तरह की बीमारी से जनता ग्रस्त रहती है उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सभी मोहल्लों की टूटी सडकों व नालियों को दुरुस्त कराने का प्रयास किया जाएगा और कूड़ा उठाने के लिए सफाई कर्मियों को बढ़ाया जाएगा
इस अवसर पर विकास कुमार मोहल्ला काजी कटरा इंचार्ज, मास्टर इशरत अली मोहल्ला सालारगंज इंचार्ज, मोहम्मद सैफ, शराफ़त शेख,हाजी बाने, आसिफ खान, अल्तमश,तौसीद अहमद,सालिम मोहम्मद अकलीम उर्फ छोटकउ आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






