बहराइच 16 अप्रैल। आसन्न ईद त्यौहार के दृष्टिगत नगर साफ-सफाई तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने चिलचिलाती दोपहरी में नगर क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया। नगर भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने जहां एक ओर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये वहीं दूसरी ओर पीपल तिराहा से घण्टाघर चौक के बीच रविवार बाज़ार का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायज़ा लिया। बाज़ार के निरीक्षण के दौरान डीएम रेढ़ी वालों से बेचे जा रहे कपड़ों व फल-फ्रूट के मूल्य के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा खरीदारी की गरज़ से बाज़ार में विचरण कर रहे गरीब बच्चों को डीएम ने आर्थिक मदद के तौर पर नकद राशि भी प्रदान की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






