बहराइच 17 अप्रैल। जनपद में वृक्षारोपण सीजन 2023-24 हेतु की जा रही नर्सरी की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने पीएन पेनिकर फाउण्डेशन के वाइस चैयरमैन एन. बाला गोपाल, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ टेड़वा बसन्तपुर पौधशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने श्री बाला गोपाल को जनपद में वृक्षारोपण के लिए नर्सरी की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण अभियान के दौरान जनपद को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सम्बन्धित विभागों को वन विभाग की नर्सरियों से तैयार किये गये पौधे निःशुल्क वितरण किया जाता है। इसके अलावा जिले किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए भी प्रत्येक ग्राम पंचायत के इच्छुक किसानों को इन नर्सरियों से भी निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जाते है।
डीएम ने श्री बाला गोपाल को यह भी बताया कि जिले के नर्सरियों में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार की प्रजातियों के स्वास्थ्य पौधे तैयार किये जाते है ताकि वृक्षारोपण अभियान के दौरान रोपाई के लिए पौधों की समस्या न आने पाये। इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह, नानपारा अशोक कुमार, रेन्जर दीपक सिंह, पर्यावरण प्रेमी डॉ पंकज श्रीवास्तव सहित वन विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






