बहराइच 18 अप्रैल। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि निदेशक जे०टी०आर०आई० लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद न्यायालय, बहराइच में कार्यरत समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु ईएससीआर जजमेण्ट सर्च पोर्टल के डेमो प्रदर्शन हेतु 18 से 20 अप्रैल 2023 के मध्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
शासन के निर्देश के क्रम में जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा जनपद न्यायालय, बहराइच में कार्यरत समस्त न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे 19 अप्रैल 2023 अपरान्ह सांय 4.30 से सायं 5.00 बजे तक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु जनपद न्यायालय, बहराइच के सभागार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। सचिव, श्री मिश्र ने बताया कि नोडल ऑफिसर (कम्प्यूटर) द्वारा जनपद न्यायालय में नियुक्त सिस्टम आफिसर/सिस्टम असिस्टेंट/डी०एस०ए० व एस० के सहयोग कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पत्र की एक प्रति जिला बार एसोसियेशन, बहराइच को भी डेमो लिंक के माध्यम से प्रशिक्षण लेने हेतु प्रेषित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






