बहराइच 29 अप्रैल। उप श्रमायुक्त देवी पाटन मण्डल गोण्डा अनुभवन वर्मा ने बताया कि नगर निकाय निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर देवीपाटन मण्डल के जनपद गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती में नगर निकाय के मतदान दिवस 04 मई 2023 को मण्डल के जनपदों में स्थित दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों में उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम-1962 की धारा 8 के उपबन्धों के अधीन जहां पर मतदान का दिन दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों द्वारा मनाये जाने वाला साप्ताहिक छुट्टी का दिन नही है, तो मतदान के वास्ताविक दिन 04 मई 2023 को बन्दी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। साथ ही अनविरल प्रक्रिया वाले समस्त कारखानों में मतदान के दिवस को सवेतन सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नही लिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






