बहराइच 30 मार्च। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। पोषण ट्रैकर एप पर वज़न फीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रदेश स्तर पर 93.78 प्रतिशत के साथ डैशबोर्ड पर जिले की प्रदर्शित रैंक 37 है। जबकि ब्लाक चित्तौरा, मिहीपुरवा, नवाबगंज, शिवपुर ,नगर व फखरपुर का प्रतिशत जिले के प्रतिशत से कम होने पर डीएम ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित सीडीपीओ परियोजना कार्यालय पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर उन्हें पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग के बारे में प्रशिक्षण प्रदान कर प्रगति में अपेक्षित सुधार लाएं। ताकि जनपद प्रदेश के टाप-टेन में शामिल हो।
जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि माह अप्रैल 2023 में जिला पोषण पुर्नवास केन्द्र में 23 बच्चे भर्ती हुए है। भर्ती बच्चों की संख्या कम होने के दृष्टिगत शून्य भर्ती बच्चों वाले ब्लाक चित्तौरा, जरवल व पयागपुर के सीडीपीओ को प्रत्येक माह मानक के अनुसार बच्चे चिन्हित कराकर भर्ती हेतु भेजे जाने के निर्देश दिये गये। समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने कार्य एंव दायित्वो का निर्वहन शासन के निर्देशानुसार करें एंव आशा के साथ समन्व्य स्थापित करके संचारी व दस्तक अभियान, कोविड/विशेष टीकाकरण व नसबंदी कैम्प, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, आंगनबाड़ी वर्कर को बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में सहयोग प्रदान करें।
बैठक के दौरान प्रेरणा एप पर स्कूल निरीक्षण की फीडिंग कार्य शून्य पाए जाने पर सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह 05-05 विद्यालय/स्कूल का निरीक्षण करके फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करे जिससे फीडिंग की प्रगति बढ़ाई जा सके। ई-कवच पोर्टल पर पयागपुर को छोड़कर शेष ब्लाकों की प्रगति शून्य होने पर समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि सैम बच्चो ई-कवच पोर्टल पर शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराकर तत्काल प्रगति बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य विभाग से समन्व्य करके फीडिंग कराने के निर्देश दिये गये।
गृह भ्रमण कार्य की समीक्षा के दौरान ब्लाक बलहा, चित्तौरा, फखरपुर, मिहीपुरवा, शिवपुर की फीडिंग 88.14 प्रतिशत पाए जाने पर सम्बन्धित सी.डी.पी.ओ. को तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए गए। जिला पोषण पुर्नवास केन्द्र मंे मार्च 2023 मे शून्य भर्ती बच्चों वाले ब्लाक महसी, मिहीपुरवा, नवाबगंज, रिसिया, शिवपुर, तेजवापुर के सी.डी.पी.ओ. को प्रत्येक माह मानक के अनुसार बच्चे चिन्हित कराकर भर्ती हेतु भेजने के निर्देश दिये गये। डीएम डॉ. चन्द्र ने समस्त सी.डी.पी.ओ. को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन शासन के निर्देशानुसार करें तथा आशा व ए.एन.एम के साथ समन्वय स्थापित करके दस्तक अभियान को सफल बनाने, इन्कारी परिवारों व कोविड का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान करें। टीएचआर यूनिट में आपूर्तित गेहूं/खाद्य सामग्री का तत्काल शतप्रतिशत वितरण कराने के साथ टीएचआर यूनिट की प्रतिदिन मानिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।
बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र तिवारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियनन्दा, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, प्राचार्य पालिटंेक्निक आर.एस. वर्मा, राजस्व गॉव गोद लेने वाले सम्बन्धित अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






