बहराइच 30 अप्रैल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अपर आयुक्त लखनऊ मण्डल रण विजय यादव ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच के विभिन्न कक्षों में आयोजित किये गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंच कर प्रथम सत्र में पोलिंग पार्टियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण, डाक मतपत्र व्यवस्था तथा लेखन सामग्री वितरण स्थल का भ्रमण कर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए प्रेक्षक श्री यादव ने पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का आहवान्ह किया कि मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर पूरी तरह दक्ष हो लें। ताकि मतदान को सम्पन्न कराते समय कोई असुविधा न हो। श्री यादव ने यह भी कहा कि यदि किसी मतदान अधिकारी को कोई बात में समझ में नहीं आ रही है उसे बार-बार विशेषज्ञों से पूछे, प्रशिक्षण कक्ष को छोड़ने से पूर्व मन की सभी जिज्ञासाओं का समाधान मास्टर ट्रेनर्स से ज़रूर हासिल कर लें।
प्रेक्षक ने बताया कि जनपद प्रवास के दौरान प्रेक्षक श्री यादव लो.नि.वि. निरीक्षण भवन, बहराइच के सूट नम्बर 01 में ठहरे हुए है। प्रेक्षक श्री यादव का मोबाइल नम्बर 9454416480 है। प्रेक्षक श्री यादव पूर्वान्ह 10ः00 बजे से पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक निरीक्षण भवन में मुलाकात के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक के लाईज़निग आफिसर सहायक उपायुक्त श्रम सिद्धार्थ मोदियानी का मो.न. 9717279623 है।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीआईओएस जे.पी. सिंह, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डीपीओ राज कपूर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स तथा पोलिंग पार्टियों में शामिल मतदान अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






