Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 12:39:23 AM

वीडियो देखें

पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थलों पर तैनात रहेंगे प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी

पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थलों पर तैनात रहेंगे प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी

 

बहराइच 01 मई। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में अवस्थित 08 नगर निकायों नगर पालिका परिषद बहराइच एवं नानपारा तथा नगर निकाय रिसिया, जरवल, कैसरगंज, मिहींपुरवा, पयागपुर, रूपईडीहा अन्तर्गत मतदान हेतु नियुक्त पोलिंग पार्टियां निकायवार निर्धारित स्थानों से 03 मई 2023 को पूर्वान्ह 07ः00 बजे से रवाना होगी।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद बहराइच व नगर पंचायत रिसिया के लिए कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर बहराइच, नगर पालिका परिषद नानपारा व नगर पंचायत रूपईडीहा हेतु श्री शंकर इण्टर कालेज नानपारा, नगर पंचायत कैसरगंज व जरवल के लिए मण्डी समिति कैसरगंज, नगर पंचायत पयागपुर के लिए मण्डी समिति पयागपुर तथा नगर पंचायत मिहींपुरवा हेतु मण्डी समिति मिहींपुरवा से पोलिंग पार्टिया रवाना होंगी। नगर निकायों के लिए निर्धारित गन्तव्य स्थलों से पोलिंग पार्टियों की ससमय रवानगी सुनिश्चित कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं जो 03 मई को गन्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर अपनी देख रेख में पोलिंग पार्टियों को रवाना करवाएंगे साथ ही मतदान समाप्ति के उपरान्त स्ट्रांगरूम में बैलेट बाक्स व सामग्री आदि जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर हेतु एडीएम व बीएसए को प्रभारी अधिकारी तथा बीईओ फखरपुर, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, एआपी महसी चन्द्रेश पाण्डेय व प्रा.वि. ढोढायल के स.अ. नरेन्द्र चौहान को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री शंकर इण्टर कालेज नानपारा हेतु डीसी एनआरएलएम व डीआईओएस को प्रभारी व बीईओ शिवपुर व बलहा को सहा.प्र.अधि., मण्डी समिति मिहींपुरवा के लिए जिला खाद्व एवं विपणन अधिकारी व प्रधानाचार्य पाफलीटेक्निक को प्रभारी व जिला उद्यान अधिकारी तथा बीईओ मिहींपुरवा को सहा.प्र.अधि., मण्डी समिति पयागपुर के लिए जिला गन्ना अधिकारी व प्रधानाचार्य आईटीआई को प्रभारी व बीईओ विशेश्वरगंज को सहा.प्र.अधि. तथा मण्डी समिति कैसरगंज के लिए उपायुक्त स्वतः रोज़गार व जिला प्रशिक्षण अधिकारी को प्रभारी व बीईओ हुज़ूरपुर तथा जरवल को सहा.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान एडीएम अनिरूद्ध प्रताप सिंह व सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे तथा समय-समय पर डीएम, सीआरओ व प्रभारी सीडीओ/डीडीओ को रिर्पोटिंग भी करते रहेंगे। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय यह सुनिश्चित करेंगे सभी प्रत्येक पोलिंग पार्टी के सभी सदस्य मतपेटिका व वांछित अभिलेखों के साथ समय से रवाना हो जाएं। रवानगी के समय अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाए।

मतदान के पश्चात पोलिंग पार्टियों की वापसी पर मतपेटिका व सम्बन्धित अभिलेख जमा कराने के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया कि ऐसी व्यवस्था बनाए कि किसी प्रकार की उहापोह की स्थिति उत्पन्न न होने पाए और सभी पार्टियां सुव्यवस्थित ढंग से अपनी मतपेटिका व अभिलेख जमा कर सकें। इस अवसर पर प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *