बहराइच से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए सपा उम्मीदवार श्रीमती जाहिदा बेगम पत्नी हाजी तेजे खा जी के समर्थन मे नि० जिला कोषाध्यक्ष सपा अब्दुल्ल मन्नान साहब , नि० जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खान साहब ने तमाम पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं व शुभ चिंतको के साथ मिलकर नगर पालिका परिषद बहराइच के अंतर्गत मोहल्ला बड़ीहाट, वजीरबाग़ मे जनसंपर्क कर सभी जनता जनार्दन के बीच पहुंचकर समाजवादी पार्टी के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






