बहराइच 06 मई। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 मशाल रैली अन्तर्गत घण्टाघर चौक पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मशाल को प्रज्ज्वलित किया तथा हरी झण्डी दिखाकर मशाल रैली को रवाना किया। मशाल रैली घण्टाघर से प्रारम्भ होकर छावनी चौराहा, डिगिहा तिराहा, श्री गुरूनानक चौक होते हुए इन्दिरा गांधी स्पोटर्स स्टेडियम बहराइच में पहुॅचकर सम्पन्न हुई। मशाल रैली में नगर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1200 छात्र-छात्राओं, जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मशाल रैली की समाप्ति के उपरान्त क्रीड़ाधिकारी बहराइच नीरज मिश्रा ने मशाल रैली को हरी झण्डी दिखा कर जनपद श्रावस्ती के लिये रवाना किया। उल्लेखनीय है कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण अन्तर्गत 25 मई से 05 जून 2023 तक उत्तर प्रदेश में 21 खेलों का आयोजन जनपद लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, गौतमबुद्वनगर एवं दिल्ली में प्रथम बार किया जा रहा है।
खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के प्रचार-प्रसार एवं खिलाडियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रिंस यादव व अन्य खिलाड़ियों के नेतृत्व में शुक्रवार को देर शाम लखनऊ से इन्दिरा गांधी स्पोटर्स स्टेडियम बहराइच पहुॅची मशाल रैली को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डीआईओएस जे.पी. सिंह, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी नीरज मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों, कार्यक्रम के सह संयोजक बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी कूलभूषण अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, मनीष मल्होत्रा व अन्य पदाधिकारियों रोटरी क्लब के पदाधिकारियों तथा बड़ी संख्या में मौजूद खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं तथा खेल प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर खेल एवं शिक्षा विभाग अन्तर्गत प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न खेलों तथा शिक्षा, पर्यटन एवं सांस्कृति विभाग के सहयोग से सास्कृतिक संध्या के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जूडो, योगा, बाक्सिंग, फुटबाल एवं ताइक्वाण्डो तथा प्रा.वि. अजीजपुर द्वारा सरस्वती बन्दना स्वागतगीत, लोकगीत एवं लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल व रोटरी क्लब के पदाधिकारियों अनिल सिंघल, सुनील अग्रवाल, प्रदीप केडिया, सुनील केडिया, रामेश्वर रस्तोगी, डॉ एस.के. वर्मा, राज कुमार लोहिया, रबी कोठारी व अन्य द्वारा खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार तथा आशीष अग्रवाल द्वारा फल, बिस्किट एवं पानी इत्यादि का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






