बहराइच से बेखौफ खबर के लिए मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
मौलाना मो० इनायतुल्लाह क़ासमी की सूचना अनुसार इस साल हज को जाने वाले यात्रियों की ट्रेनिंग कैम्प जमीयत उलमा शहर व ज़िला बहराइच की जानिब से 11 मई 2023 दिन जुमेरात सुबह 9 बजे जामिया अरबिया मसऊदिया नूरुल उलूम बहराइच में आयोजित किया गया है।
जिसमें हज यात्रियों को हज के फज़ायल, आदाबे हज, मसायल व अरकान हज, ज़ियायत हरमैन शरीफैन के आदाब और एहराम बांधने का तरीक़ा उलमा के ज़रिए बताया जाएगा।
जमीयत उलमा बहराइच के ज़िलाध्यक्ष मौलाना क़ारी ज़ुबैर अहमद क़ासमी ने इस कैम्प में शिरकत की अपील की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






