बहराइच 08 मई। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्णढं़ग से पारदर्शिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की मौजूदगी में जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी पी.एल. भार्गव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






