बहराइच 08 मई। उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षायें 17 मई से 24 मई 2023 तक सम्पन्न होंगी। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, डेस्क स्लिप एवं उपस्थिति पत्रक मदरसा पोर्टल मदरसाबोर्ड डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर जारी कर दिये गए हैं। सम्बन्धित मदरसे अपने लॉग इन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षरोपरान्त सम्बन्धित परीक्षार्थी को उपलब्ध कराए जाएंगे। जबकि डेस्क स्लिप एवं उपस्थिति पत्रक परीक्षा केन्द्र की लागिंग पर उपलब्ध हैं, जिसे परीक्षा केन्द्र द्वारा स्वयं डाउनलोड किया जायेगा। परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में व्यवस्था दी गई है कि परीक्षा पाली की समाप्ति के उपरान्त परीक्षा केन्द्र द्वारा अपनी लॉग इन से तत्सम्बन्धी सूचना मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाउगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा द्वारा सभी मदरसों व परीक्षा केन्द्रों के ज़िम्मेदारान को तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






