बहराइच 09 मई। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की जा रही व्यवस्थाओं तथा नगर पंचायत जरवल व कैसरगंज की मतपेटिकाओं हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समित कैसरगंज का निरीक्षण किया। स्ट्रांगरूम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद निगरानी अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के पश्चात डीएम ने मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का भी जायज़ा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतगणना पण्डाल की इस प्रकार तैयारी की जाय कि अधिकारियों, गणना सहायकों, सुरक्षा कर्मियों, प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं तथा अन्य सम्बन्धित को आने जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने मतगणना पण्डाल की तैयारी में राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार फुलपू्रफ व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कैसरगंज दद्दन सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






