बहराइच 09 मई। मा. अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्कर्ष चर्तुवेदी के निर्देश पर आगामी 21 मई 2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक आमजन को लाभ पहुंचाये जाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विराट शिरोमणि ने नोडल अधिकारी कलेक्ट्रेट नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शालिनी प्रभाकर व नोडल अधिकारी पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि 21 मई 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण कराएं। अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि विगत राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण का प्रयास करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






