बहराइच 09 मई। सै. सलार मसऊद गाजी दरगाह शरीफ बहराइच का वार्षिक जेठ मेला 2023 11 मई से 11 जून 2023 तक चलेगा। जेठ मेला को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। विद्युत, प्रकाश, पेयजल एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह, कानून एवं शान्ति व्यवस्था, अग्निशमन, साफ-सफाई व्यवस्था, विभिन्न मार्गो से आने वाले वाहनों के पार्किंग स्थल का चिहींकरण व पार्किग व्यवस्था हेतु नगर मजिस्ट्रेट तथा ग्रामीण क्षेत्र चित्तौरा झील, अनारकली झील, हठीला, साफ-सफाई एवं शान्ति व्यवस्था के साथ महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए उप जिलाधिकारी सदर को प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौपा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






