Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 4:27:58 AM

वीडियो देखें

बेटे की शिकायत लेकर पहुंची मजबूर मां की फरियाद सुन भावुक हुए डीएम

बेटे की शिकायत लेकर पहुंची मजबूर मां की फरियाद सुन भावुक हुए डीएम

 

90 वर्षीय वयोवृद्ध निराश्रित महिला का बढ़ाया हौसला

बुज़ुर्ग महिला का कराया स्वास्थ परीक्षण

आर्शीवाद प्राप्त कर महिला को ससम्मान भेजा घर

 

बहराइच 09 मई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में आज एक वृद्ध महिला ने अपना दुखड़ा सुनाकर डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र सहित मौजूद सभी लोगों की आंखों को नम कर दिया। थाना विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम कला जमुनहा निवासी वयोवृद्ध निराश्रित महिला श्रीमती शान्ती देवी पत्नी स्व. राम छबीले ने डीएम को बताया कि उसका अपना पुत्र मनीराम उसे अपशब्द कहता है और शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताणित भी करता है। वृद्ध महिला ने डीएम को यह भी बताया कि उसके पुत्र ने उसके नाम की ज़मीन भी उसने कूटरचित तरीके से अपने नाम कर ली है। उसका बेटा उसे खाना-पानी भी नहीं देता है। श्रीमती शान्ती देवी द्वारा अपने पुत्र मनीराम के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की फरियाद की गई है।

जनता दर्शन में पहुॅची वयोवृद्ध निराश्रित महिला की न सिर्फ डीएम ने फरियाद सुनी बल्कि पूरे आदर और सम्मान के साथ बैठाकर सर्वप्रथम कुशलक्षेम पूछा व जलपान कराया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर महिला के स्वास्थ्य की जांच भी करायी। महिला द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्र के सम्बन्ध में डीएम ने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर को निर्देश दिया है कि तत्काल मौके की जांच करे तथा बुधवार को महिला के पुत्र मनीराम के साथ प्रस्तुत हों। जिलाधिकारी ने घर तक जाने का किराया देकर वयोवृद्ध महिला को रूखसत करते हुए आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उसके समस्या का निराकरण करा दिया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम अनिरूद्व प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *