बहराइच 10 मई। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत सरकारी गेहूॅ क्रय गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ क्रय कार्य को गति प्रदान करने के लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाएगा। सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं की आवक में कमी के कारण बिचौलियों की सक्रियता की संभावना को निष्प्रभावी करने हेतु सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय के लिये किसानों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने हेतु शासन द्वारा ग्राम प्रधानों का सहयोग प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला खा एवं विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने समस्त ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की है कि ग्राम सभा स्तर पर गेहूं खरीद में सक्रिय सहयोग देते हुए अधिकाधिक गेहूँ खरीद सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि जिन ग्रामसभा के प्रधानों से यह सूचना प्राप्त होगी कि उनकी ग्रामसभा में कृषकों के पास 100 कुन्तल गेहूँ विक्रय हेतु उपलब्ध है, तो सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी/जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा ग्राम सभा में जाकर प्रक्रिया का पालन कराते हुए तत्काल खरीद कराई जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि जिस ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी क्रय केन्द्रों पर सर्वाधिक गेहूँ विक्रय कराया जायेगा, उनको विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी श्री सिंह ने यह भी बताया कि यदि कोई ग्राम पंचायत गेहूँ खरीद के लिये खाद्य विभाग के अधीन एजेन्सी बनने हेतु इच्छुक है तो प्रार्थना-पत्र प्राप्त कर क्रय एजेन्सी नामित किये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी तथा उक्त ग्राम पंचायत के सचिव को विभाग द्वारा 02 दिवस में प्रशिक्षित भी किया जाएगा। ग्राम पंचायत को एजेन्सी नामित किये जाने पर उनके द्वारा की गई खरीद को भारतीय खाद्य निगम को प्राप्त कराया जायेगा। ग्राम पंचायत द्वारा सरकारी गेहूं खरीद किये जाने पर उन्हें दी गई व्यवस्था के तहत रू. 27/- प्रति कुण्टल कमीशन देय होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






