रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे से चकिया जंगल जाने वाली मार्ग पर पचपकरी गांव के निकट चकिया रोड सड़क के किनारे सड़े आलू,प्याज के दुर्गंध से लोगों का सड़क से निकलना दुश्वार हो गया है। बताया जाता है कि रुपईडीहा कस्बे से लगभग दो किलोमीटर दूर चकिया जंगल जाने वाली मार्ग पर पचपकरी गांव के निकट एक सब्जी की आढ़त खुली हुई है। जिसमें आलू,प्याज आदि सब्जियां इस आढ़त में बेची जा रही है। जो सब्जी सड़ जाती है उसे चकिया रोड सड़क के किनारे फेक दिया जाता है। जिससे इन सड़ी सब्जियों से इतनी बदबू आती है कि लोगों का चकिया रोड सड़क पर पैदल,साइकिल, बाइक,चार पहिया वाहन से निकलना मुश्किल हो गया है। इस मार्ग से आने जाने वाले लोग दुर्गंध के कारण अपने मुंह में कपड़ों से बन्द कर लेते हैं। इसी मार्ग से एसएसबी के जवान,पास में स्थित एक मान्टेसरी स्कूल के छोटे छोटे बच्चे तथा भारी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसकी शिक़ायत कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से किया है परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






