संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस व एटीएस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाबागंज से पहले वृहस्पतिवार को सुमेरपुर गांव मोड पर एक कार से चेकिंग के दौरान 55125 रुपये भारती नेपाली मिलाकर जाली मुद्रा, जाली मुद्रा बनाने के उपकरण, लैपटॉप, विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल व अन्य सामान सहित 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि मेरे नेतृत्व मे 11 मई को बाबागंज से पहले सुमेरपुर मोड के पास से एटीएस टीम प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स व थाना रुपईडीहा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखविर के सूचना पर चेकिंग के दौरान कार स्वीफ्ड डीजायर रजि0नं0 DL1CW8293 जिसमे 05 लोग बैठे थे की चेकिंग की गयी तो अभियुक्त गण मुस्ताक पुत्र स्व0 सरवर निवासी त्रिकोलिया थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी, सलीम पुत्र स्व0 वाकर निवासी हसनपुर कटौली थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी, अलीम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी वीरसिंहपुर थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी,फैजुल हसन उर्फ सैदुल पुत्र स्व0 आविद अली निवासी त्रिकोलिया थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी, कुलदीप अवस्थी पुत्र कमलाकान्त अवस्थी निवासी रायपुर थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी के कब्जे से 52,000- रूपये भारतीय जाली मुद्रा) व (5000/- रुपये नेपाली जाली मुद्रा ), एक अदद कार स्वीफ्ड डीजायर रजि0नं0 DL1CW8293, व जाली मुद्रा बनाने के उपकरण, एक लैटपाट, एक प्रिन्टर मय पावर केविल, एक कैंची व जाली मुद्रा बनाने के पेपर व दो आधार कार्ड, दो पैनकार्ड 5 मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक गिरोह है। हम लोग काफी समय से जाली मुद्रा बनाकर उसका कारोबार करते हैं तथा उसे रूपईडीहा (भारत) व नेपाल राष्ट्र दोनों देशों के जाली नोट असली के रूप में आसानी से चलाते है। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना रुपईडीहा पर मु0अ0सं0 128/2023 धारा 489ए, 489बी, 489सी, 489डी भादवि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करनें वाली टीम में निरीक्षक कुलदीप सिंह गौर प्रभारी फील्ड यूनिट एटीएस बहराइच, हे0कां0 विश्वजीत राय यूनिट एटीएस बहराइच,हे0का0 रंजीत कुमार यूनिट एटीएस बहराइच, का0 सतीश कुमार भारती यूनिट एटीएस बहराइच, हे0कां0 नीरज सिंह यूनिट एटीएस बहराइच,का0 सतीश कुमार यूनिट एटीएस,निरीक्षक वासुदेव राणा प्रभारी यूनिट एटीएस जिला श्रावस्ती, हे0कां0 अरूण कुमार यूनिट एटीएस श्रावस्ती, हे0का0 कपिल शर्मा यूनिट एटीएस श्रावस्ती,
चालक हे0कां0 नवनीत कुमार मिश्रा यूनिट एटीएस श्रावस्ती, तथा थाना रुपईडीहा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रूदल बहादुर सिंह,कां0 राहुल सिंह,कां0 रामवीर चौहान शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






