बहराइच 12 मई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने फसल अवशेष प्रबन्ध इकाई विपुल इन्डस्ट्रीज रिसिया बहराइच का निरीक्षण कर फसल अवशेष से बनाये जा रहे इनर्जी प्लेट्स की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नीति आयोग के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण के लिए फसल अवशेष को जलाये नहीं बल्कि उचित प्रबन्धन से फसल के अवशेष को सदपयोग में लाया जाय। फसल अवशेष को सड़ाकर वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ायी जाय या उसे बिक्री कर अतिरिक्त आय अर्जित की जाय। जनपद में फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए स्थापित इकाई विपुल इन्डस्ट्रीज द्वारा फसल अवशेष से इनर्जी प्लेट्स तैयार किया जाता है। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपनी फसल अवशेष को जलाये नहीं अपितू वर्मी कम्पोस्ट से खाद बनाये या इनर्जी प्लेट्स के लिए विपुल इन्डस्ट्रीज को बिक्री कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






