बहराइच 12 मई। थाना जरवल रोड अन्तर्गत ग्राम सुरजीतपुरवा, दा. करमुल्लापुर नि. दिव्यांग हीरालाल पुत्र ब्रहमादीन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में पहुंचकर इस आशय का प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया कि ग्राम निवासी राम कुमार पुत्र लढ़ैता द्वारा उसके सहन की भूमि पर अवैध रूप से मढ़हा रखकर अवैध कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। हीरालाल ने डीएम को बताया कि प्रार्थी स्वयं शारीरिक तौर से माज़ूर है और बगैर किसी के मदद वह कभी आने-जाने में भी सक्षम नहीं है। फरियादी ने डीएम को बताया कि अवैध कब्ज़ा का विरोध करने पर विपक्षी द्वारा धमकी दी जा रही है। फरियादी ने डीएम से अनुरोध किया कि प्रकरण के निस्तारण हेतु तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस को निर्देश देने की कृपा करें।
जनतादर्शन पहुंचे दिव्यांग फरियादी को डीएम ने अपने समक्ष ससम्मान कुर्सी पर बैठा कर न ही फरियाद सुनी बल्कि उसका कुशलक्षेम भी जाना। डीएम ने फरियादी को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उसके प्रकरण का निस्तारण करा दिया जाएगा। डीएम ने कैसरगंज के उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष जरवल को निर्देश दिया है कि दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कृत कार्यवाही की आख्या से उन्हें भी अवगत कराएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






