बहराइच 12 मई। अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि चिकित्सा जगत में किसी भी रोगी को रोगमुक्त बनाने में नर्सों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। डीएम ने कहा कि चिकित्सा जगत में नर्सिंग के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 12 मई को अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है। रोगियों की देखभाल व उनकी सेवा को सभी धर्मों में श्रेष्ठ पुण्य कार्य के रूप में मान्यता दी गई है। इसलिए नर्सिंग एक पेशा नहीं अपितु मानव की सेवा का सर्वोच्च माध्यम है। डीएम ने नर्सिंग पेशे से जुड़े पैरा मेडिकल स्टाफ का आहवान किया कि अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर पदेन उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने का संकल्प लें।
अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने नर्सों के सम्मान में मिशन निरामयाः के अन्तर्गत कैनवास पर हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का श्रीगणेश भी किया। निरामयाः एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है ‘‘स्वस्थ’’ या ‘‘बीमारियों से रहित’’ विषय वस्तु की महत्ता के दृष्टिगत चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 08 अक्टूबर 2022 से मिशन निरामयाः कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। डीएम व एसपी ने अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर नर्सो को बधाई भी दी। इस अवसर पर एडीएम अनिरूद्व प्रताप सिंह, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, मीडिया कर्मी मुकेश पाण्डेय, चिकित्सालय प्रबन्धक रिजवान अली, नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल मैडम स्मिथा फिलिप सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






