बहराइच 13 मई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बहराइच के तत्वाधान में राम रहीम इंटर कॉलेज महाराजगंज, महसी में आपदा (लू प्रकोप) से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के प्रशिक्षित आपदा मित्रों द्वारा छात्र-छात्राओं को लू से बचाव तथा लू लगने की दशा में अपनाए जाने वाले प्राथमिक उपचार तथा लू से बचने हेतु क्या करें और क्या न करें के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अग्निकाण्ड, आकाशीय बिजली, बाढ़ एवं दूसरी आपदाओं के समय बचाव तथा प्राथमिक उपचार, घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने तथा उन्हें पूरी सावधानी के साथ रेस्क्यू करने के सम्बन्ध में व्यवहारिक एवं तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।
यह जानकारी देते हुए जिला आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कन्नौजिया ने बताया कि आपदा मित्रों द्वारा प्रत्येक माह आयोजित होने वाले साप्ताहिक जागरूकता सुरक्षा कार्यक्रम के तहत राम रहीम इंटर कॉलेज महाराजगंज, महसी में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को सचेत व दामिनी ऐप को डाउनलोड करने की विधि के साथ-साथ लू से बचाव के सम्बन्ध में पैम्फलेट का वितरण भी किया गया। जागरूकता कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सुनील चौधरी, रविशंकर तिवारी, अनिल वर्मा, राजित राम चौधरी व शिवम् इत्यादि आपदा मित्रों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश पाठक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






