बहराइच 13 मई। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 अन्तर्गत जनपद में अवस्थित 08 नगर निकायों नगर पालिका परिषद बहराइच एवं नानपारा तथा नगर निकाय रिसिया, जरवल, कैसरगंज, मिहींपुरवा, पयागपुर व रूपईडीहा की मतगणना प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा निरन्तर भ्रमणशील है।
डीएम व एसपी ने नगर पालिका परिषद बहराइच व नगर पंचायत रिसिया के मतगणना स्थल नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर बहराइच, नगर पालिका परिषद नानपारा व नगर पंचायत रूपईडीहा हेतु श्री शंकर इण्टर कालेज नानपारा, नगर पंचायत कैसरगंज व जरवल के लिए नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति कैसरगंज, नगर पंचायत पयागपुर के लिए नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति पयागपुर तथा नगर पंचायत मिहींपुरवा हेतु नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति मिहींपुरवा का स्थलीय भ्रमण कर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सतर्कता एवं सजगता बनाएं रखें तथा अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने दें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






