बहराइच 15 मई। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया है कि खरीफ 2023 में बुआई के लिए जनपद में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध है। श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान एनडीआर 2064 मात्रा 1199.50 कु., एनडीआर 2065 मात्रा 462.30 कु., जी.बी.-3 मात्रा 53.70 कु., पन्त-26 मात्रा 47.70 कु., उर्द पीयू-31 व पन्त-09 मात्रा 3.18 कु., मूंगफली जीजेजे-09 व एच.एन.जी.-123 मात्रा 25.35 कु. व मूंग कनिका व विराट मात्रा 12.40 कु. तथा खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए हरी खाद/बीज उत्पादन हेतु 407.05 कु. कु. ढैंचा सत्यापित बीज उपलब्ध है।
जिला कृषि अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि खरीफ 2023 के लिए धान मोटा प्रमाणित बीज रू. 3,796=00 व आधारीय रू. 3,940=00, धान महीन प्रमाणित बीज रू. 3,824=00 व आधारीय रू. 3,970=00, धान बासमती प्रमाणित बीज रू. 5,740=00 व आधारीय रू. 5,930=00, अरहर प्रमाणित बीज रू. 12,690=00 व आधारीय रू. 13,380=00, उर्द प्रमाणित बीज रू. 12,636=00 व आधारीय रू. 13,440=00, मूंग प्रमाणित बीज रू. 12,798=00 व आधारीय रू. 13,770=00, मूंगफली आधारीय बीज रू. 9,950=00 तथा ढैंचा बीज हेतु बिक्री दर रू. 6,300=00 प्रति कुण्टल निर्धारित है।
जिला कृषि अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद के किसान खरीफ 2023 में अपने खेतों की बुआई के लिए बीज प्राप्त करने हेतु अपने ब्लाक के प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार से आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खसरा खतौनी की छायाप्रति के साथ सम्पर्क कर निर्धारित मूल्य पर बीज क्रय करके समय से नर्सरी डालें/बुआई कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। बीज पर देय अनुदान का भुगतान डी.बी.टी. के माध्यम से सम्बन्धित कृषक के बैंक खाते में किया जायेगा। श्री पाण्डेय ने सभी किसानों से खेती-बाड़ी का कार्य करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की भी अपील की है।
श्री पाण्डेय ने कृषकों को सुझाव दिया है कि गुणवत्तायुक्त बीज का क्रय करके खेतों की समय से नर्सरी/बुआई का अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए अपने खेत का मृदा परीक्षण के आधार पर सन्तुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें। साथ ही मृदा की जल धारण क्षमता उर्वरता आदि को बढ़ाने के लिए गर्मी की जुताई अवश्य करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






