बहराइच 15 मई। तहसील पयागपुर अन्तर्गत ब्लाक विशेश्वरगंज के ग्राम गुलरिहा निवासिनी वृद्ध महिला फरियादी फूलपता बेवा भगौती आवास की आस लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के जनतादर्शन में उपस्थित हुई। निराश्रित महिला फूलपता ने जिलाधिकारी को बताया कि उसके पुत्र का नाम आवास पात्रता सूची में दर्ज था। परन्तु बेटे और बहू की मृत्यु हो जाने के कारण वह वर्तमान समय में अपनी पोती के साथ फूस के टूटे-फूटे मकान में जैसे-तैसे गुज़र बसर कर रही है। फूलपता ने बताया कि वह अत्यन्त निर्धन व भूमिहीन महिला है। उसे बेटे के स्थान पर आवास योजना से लाभान्वित करने की कृपा की जाए ताकि वह अपनी पोती के साथ गुज़र-बसर कर सके। फूलपता के प्रकरण की गम्भीरता से सुनवाई करते हुए डीएम ने मौके पर ही प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय को महिला को न्याय दिलाने का निर्देश दिया। साथ ही दूरभाष से खण्ड विकास अधिकारी को भी निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच कराकर निराश्रित महिला को नियमानुसार आवास की सुविधा से आच्छादित किया जाय। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर भी मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






