Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 4:52:17 AM

वीडियो देखें

भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में भैंस चोरो का आतंक से गांव के लोग भयभीत

भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में भैंस चोरो का आतंक से गांव के लोग भयभीत

रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सटे भारतीय गांवों में आजकल भैंस चोरों का आतंक व्याप्त है। अभी तक दर्जनों भैंसों को चोर खोल कर चोरी कर ले गए। जिनका आज तक कोई पता नहीं चल सका है। क्षेत्र के भुक्तभोगी ग्रामीण रुपईडीहा थाने में प्रार्थना पत्र देते हैं। परंतु न भैस बरामद होती है न चोर पकड़े जाते हैं। इस संबंध में प्रेमी यादव निवासी निधिनगर संकल्पा की 60 हजार की भैंस बीती 18/19 मई की रात चोर खोल ले गए। इसी प्रकार रुपईडीहा थाने के नरैनापुर गांव निवासी बचऊ वर्मा की भैंस चोर खोल कर ले जाने लगे। तभी जैतापुर गांव के पास ग्रामीण जाग रहे थे। जब ग्रामीणों ने शोर मचाया तो चोर भैस छोड़कर भाग खड़े हुए। इसी प्रकार गत् 5/6 मई की रात राम केवल निवासी ग्राम तिगड़ा की 50 हजार की भैंस चोर चुरा ले गए। आज तक भैस का पता नहीं चल सका। इसी तरह 2/3 मई की रात सहजना गांव निवासी धनेश यादव की दो भैस लगभग डेढ़ लाख की चोर चुरा ले गए। इसी प्रकार निधिनगर ग्रामवासी लछमण वर्मा की 14/15 मई की रात 55 हजार की भैंस चोर चुरा ले गए। इसी प्रकार सत्यनारायण वर्मा पुत्र राम खेलावन वर्मा निवासी बंजरिया की लगभग 70 हजार की भैंस 18/19 मई की रात चोर खूंटे से बंधी भैस खोल ले गए। सत्यनारायण वर्मा बाबागंज पोस्ट आफिस में पोस्टमैन भी है। जैतापुर ग्रामवासी पन्नीलाल यादव की दो भैस कीमत लगभग 1 लाख 17/18 मई की चोर चुरा ले गए। इस बात की जानकारी देते हुए संकल्पा गांव निवासी रामानंद यादव ने बताया कि सभी लोगो ने भैंस चोरी के संबंध में रुपईडीहा थाने में प्रार्थना पत्र दिए हैं। परंतु अभीतक किसी की भी भैस पुलिस बरामद नही कर सकी। इसी गांव के बसपा नेता बुद्धिसागर साहू ने इन चोरी की घटनाओं की पुष्टि करते हुए कहा कि इनमें कई ऐसे ग्रामवासी हैं जो दूध बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाते थे। बुद्धिसागर ने यह भी कहा कि हो न हो ये भैंसे नेपाल चली जाती हों। जबकि नेपाल सीमा पर एसएसबी रात दिन गस्त करने का दावा भी करती है। इन चोरियों से नेपाल सीमा से सटे भारतीय गांवों में आतंक फैला हुआ है। लोग सारी रात जागकर अपने जानवरो की रखवाली कर रहे हैं। गांवों में पुलिस की गस्त सिर्फ कागजों पर हो रही है। ज्ञातव्य हो कि बीते दिनो 4 भैंसों को चोर नेपालगंज के निकट एक नेपाली गांव से चोर चोरी करके गोकुलपुर गांव में लाये थे। इस बात की जानकारी जब भैंसा मालिक को हुई तो वह कई लोगो के साथ पता लगाते लगाते रुपईडीहा थाने के अंतर्गत गोकुलपुर गांव पहुंचा और पुलिस को सूचना दिया। बताया जाता है कि पुलिस टीम उस चोर के घर पर छापा मारकर भैंसों को तो बरामद कर लिया परन्तु नामी गिरामी चोर मौके से भाग निकला। पुलिस ने भैंसा मालिक को बरामद भैंसों को सौंप दिया। परन्तु भैंसों की चोरी करने वाले चोर को पुलिस कुछ दिन ढूंढती रही बाद में मामले को रफा दफा कर दिया गया। जो गोकुलपुर गांव में कुछ दिन चर्चा का विषय बना रहा।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *