बहराइच 20 मई। जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट तथा इण्टरमीडिएट में कम्पार्टमेन्ट परीक्षा हेतु अर्ह परीक्षार्थी अपने आवेदन परिषद की वेबसाइट यूपीएमएसपी डाट ईडीयू डाट इन पर 07 जून 2023 तक आनलाइन प्रेषित कर सकते हैं। हाईस्कूल की इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के सम्बन्ध में दी गई व्यवस्था के अनुसार इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा के अन्तर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय तथा कम्पार्टमेन्ट के अन्तर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में से केवल किसी एक विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षार्थियों को रू. 256.50 परीक्षा शुक्ल देना होगा।
डीआईओएस श्री सिंह ने बताया कि इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के सम्बन्ध में दी गई व्यवस्था के अनुसार इण्टरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में कृषि भाग-1 एवं 2 में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्नपत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह माने जाएंगे। जिसके लिए परीक्षा शुल्क रू. 300.00 निर्धारित है। परीक्षार्थियों को 0202-शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति, 01-सामान्य शिक्षा, 102-माध्यमिक शिक्षा तथा 02-बोर्ड की परीक्षाओं का शुल्क मद में ट्रेज़री चालान के माध्यम से निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करना होगा तथा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति को डाउनलोड करके अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर को रजिस्टर्ड डाक से निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात तीन दिन के अन्दर भेजना आवश्यक होगा।
डीआईओएस श्री सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट हेतु अर्ह परीक्षार्थी जो इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट विषय के प्रयोगात्मक (आन्तरिक मूल्यांकन) भाग में अनुत्तीर्ण है तथा इण्टरमीडिएट में कम्पार्टमेन्ट परीक्षा हेतु अर्ह परीक्षार्थी जो कम्पार्टमेन्ट विषय के प्रयोगात्मक भाग में अनुत्तीर्ण रहे हैं, उन सभी की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियों की सूचना बाद में विज्ञापित की जाएगी। लिखित एवं प्रयोगात्मक दोनों भाग में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को दोनों भाग की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। किसी विषय के दोनों में से किसी एक भाग में अनुत्तीर्ण तथा दूसरे भाग में उत्तीर्ण परीक्षार्थी केवल अपने अनुत्तीर्ण भाग में अथवा यदि चाहें तो अनुत्तीर्ण एवं उत्तीर्ण दोनों भाग में सम्मिलित हो सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






