बहराइच 20 मई। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों हेतु कोषागार बहराइच में निर्वाचन व्यय लेखा जांच कराने हेतु अन्तिम तिथि 12 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। निर्वाचन लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों से अपेक्षा की गई है कि निर्धारित अन्तिम तिथि तक कोषागार बहराइच में समस्त बिल/वाउचर्स एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने दिन-प्रतिदिन के व्यय लेखा रजिस्टर की जांच अनिवार्य रूप से वरिष्ठ कोषाधिकारी बहराइच से कराकर व्यय लेखा रजिस्टर जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), बहराइच में जमा करा दें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






