रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा कस्बे के प्राइवेट बस स्टैंड से सवारी लेकर नानपारा की ओर जा रही एक प्राइवेट बस ने विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवारों को बुरी तरह रौंद डाला। दोनों गम्भीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में पुलिस की मदद से भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत खराब होने पर वहां के डाक्टरों ने जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे रुपईडीहा कस्बे के प्राइवेट बस स्टैंड से सवारी लेकर नानपारा की ओर जा रही एक प्राइवेट बस जैसे ही छोटी नहर पुलिया से लगभग 500 मीटर आगे पहुंची वैसे ही दरगाह शरीफ बहराइच से मेला देखकर बाइक से वापस लौट रहे सुपल्ला उर्फ तैहीद अहमद 24 वर्ष पुत्र वजुहुल मास्टर व मता अहमद 22 वर्ष पुत्र इस्लाम निवासी रुपईडीहा कस्बे से सटे नेपाली गांव जमुनहा जिला बांके राज्य नेपाल को बस ने रौद डाला। जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की मदद से इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अपने दल बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए और दोनों गम्भीर घायलों को एंबुलेंस बुलाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा भेज दिया। जहां दोनों बाइक सवारों की हालत गंभीर देखते हुए चरदा के डाक्टरों ने जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा है। घाटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया। और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






