बहराइच 31 मई। जनपद बहराइच में घाघरा नदी के बायें तट पर स्थित ग्राम समूह मंझारा तौकली, ग्यारह सौ रेती तथा गोढ़हिया नं. 03 की कटान से सुरक्षा हेतु निरोधक कार्य की परियोजना के तहत रू. 460.20 लाख की लागत 975 मीटर पारक्यूपाइन/जियो बैग कार्य का मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा ने बताया कि कटान रोधी कार्य से मंझारा तौकली, ग्यारह सौ रेती व तीन सौ रेती, गोढ़हिया नं. 03, बहराजपुरवा, रोहितपुरवा एवं भुर्गूपुरवा की लगभग 13500 की आबादी तथा 2098.87 हेक्टेयर कृषियोग्य भूमि की सुरक्षा होगी। उन्होंने बताया कि कटानरोधी कार्य को 15 जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर अधि. अभि. सरयू नहर खण्ड-5/नोडल दिनेश कुमार व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






