बहराइच 31 मई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जिले में स्थापित/कार्यरत विभिन्न औद्योगिक इकाईयों (एमएसएमई इकाईयों) के पंजीकरण के लिए 01 से 15 जून 2023 तक विशेष पंजीकरण अभियान संचालित किया जाएगा। इच्छुक औद्योगिक इकाईयां विभागीय पोर्टल उद्यमरजिस्ट्रेशन डाट जीओवी डाट इन पर उद्यमकर्ता स्वयं या अपने नज़दीकी जन सुविधा केन्द्र अथवा उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बहराइच में स्थापित हेल्प डेस्क पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीयन पूर्णतया निःशुल्क है। पंजीकरण से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए सहायक प्रबन्धक जे.पी. यादव मो.न. 9451008022 व संदीप कुमार मो.न. 7905357176 अथवा सहायक सांख्यिकीय अधिकारी विजय शंकर श्रीवास्तव के मो.न. 9453646236 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उद्यम पंजीकरण से इकाईयों को फैसिलिटेशन काउन्सिल से विवादों के निस्तारण, विभिन्न प्रकार के टेण्डरों में ईएमडी से छूट, बैंकों से ऋण प्राप्त करने एवं विभिन्न विभागीय योजना में वरीयता के साथ-साथ सूक्ष्म उद्यमियों को रू. पाँच लाख तक का दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






