बहराइच 01 जून। अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड की मौजूदगी में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वीकृति समिति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक का संचालन करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार द्वारा समिति को बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में संचालित शादी अनुदान योजना हेतु जनपद को लक्ष्य के सापेक्ष शासन स्तर से बजट प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन करने वाले पात्र व्यक्तियों को योजना से आच्छादित किया जाएगा।
डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत पात्र व्यक्तियों का चयन कर उन्हें समयबद्धता के साथ लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों का शीघ्रता के साथ निस्तारण किया जाए तथा किसी भी स्तर पर प्रकरण को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य सदस्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






