बहराइच 02 जून। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा ने बताया कि पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली (मिशन लाईफ) के अन्तर्गत जन सहभागिता एवं संवेदीकरण हेतु 05 जून 2023 को ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मिशन लाईफ की अवधारणा के अन्तर्गत उपलब्ध संसाधनों के विनाशकारी उपभोग के स्थान पर विवेकपूर्ण व समझदारी से उपयोग को जन अभियान व जन आन्दोलन बनाने के सम्बन्ध नीति आयोग द्वारा 07 बिन्दुओं के अन्तर्गत कुल 75 गतिविधियां चिन्हित की गई हैं।
डीएफओ श्री शर्मा ने बताया कि नीति आयोग द्वारा चिन्हित प्रमुख गतिविधियों यथा ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी, सतत् खाद्य प्रणाली को अपनाना, अपशिष्ट में कमी (स्वच्छता अभियान) स्वस्थ जीवन शैली को अंगीकृत करना एवं ई-अपशिष्ट कम करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों पर वृहद विचार-विमर्श के उद्देश्य से 03 जून 2023 को सांय 06ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई है। श्री शर्मा ने सभी सम्बन्घित अधिकारियों से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






