बहराइच नानपारा तहसील विकास खंड बलहा के ग्राम सिलेटनगंज की सड़क बदतर हालत है किसी का ध्यान इधर नही जाता विधायक,सांसद जिलाधिकारी गांव से निकलना होता है नानपारा के श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के बगल का मार्ग जो कई गावँ को जाता है! सैनमड़ाईय्या, सिलेटनगंज गुलालपुरवा, बेचईपुरवा, जुड़ा, जागरमपुरवा, शिवपुर, इमामगंज, को मिलता है | जिसके लिए कई वर्षो से ग्रामवासी सड़क बनवाने की मांग कर रहे है।
जिसमें सड़क का कुछ हिस्सा श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के अंतर्गत आता है व कुछ हिस्सा लोक निर्माण विभाग बहराइच के अंतर्गत आता है। कई वर्षों से सड़क न बनने पर ग्राम वासियों ने कई माह पूर्व जिलाधिकारी दिनेश चंद्र को रास्ते में रोककर भी प्रार्थना पत्र दिया था और ग्रामीणों ने आईजीआरएस के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के वहां भी शिकायत की थी तब उसके जवाब में कार्यालय अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बहराइच की तरफ से लिखित आख्या रिपोर्ट में बताया गया था उक्त मार्ग एन0एच0-927 के किमी 126 बाये से निकलता है उक्त मार्ग का प्रारंभिक मार्ग अन्य विभाग का मार्ग है जिसकी लंबाई 0.500 किमी है इसके बाद सिलेटनगंज मार्ग निकलता है जिसकी लंबाई 2.00 किमी है उक्त सिलेटनगंज मार्ग मरम्मत हेतु आबादी भाग मे सी0सी0 नाली का कार्य शेष भाग में पी0सी0 का कार्य का अंगणन गठित कर मुख्य अभियंता देवीपाटन (गोंडा) क्षेत्र लोक निर्माण विभाग गोंडा के पत्रांक – 6248/दे0क्षे0/ याता0/दे0 क्षे0/21.09.2021 द्वारा स्वीकृत हेतु प्रेषित है। पुनः वित्तीय वर्ष 22-23 के कार्य योजना में सम्मिलित कर लिया गया है कार का संपादन विथ संसाधनों की उपलब्धता पर निर्भर है अतः प्रकरण निस्तारित करते हुए संस्तुति। की जाती है । अब कई माह बीत जाने के बाद भी जर्जर सड़क नहीं बनाई गई है ग्रामवासी सड़क बनाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पवन सिंह, राकेश सिंह, रामनिवास, मुबारक अली, अजय सिंह, मनोज त्रिपाठी, शाकिर अली, नसीरु, नूरी, इस्लामुद्दीन, मेराज, शफी अहमद, हमीद, मल्लूह आदि तमाम लोगो ने । दिनांक 2.06.2023 प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी , जिला अधिकारी बहराइच, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण बहराइच को भेजा है सड़क बनवाने की जल्द से जल्द मांग की है अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जिलाधिकारी बहराइच संज्ञान लेकर सड़क को बनवाएं जिससे राहगीरों को आसानी हो सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






