बहराइच से बैखौफ खबर के लिए मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
बहराईच 02 जून। पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली (मिशन लाईफ) के अन्तर्गत जन सहभागिता एवं संवेदीकरण हेतु 05 जून 2023 को ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मिशन लाईफ की अवधारणा के अन्तर्गत उपलब्ध संसाधनों के विनाशकारी उपभोग के स्थान पर विवेकपूर्ण व समझदारी से उपयोग को जन अभियान व जन आन्दोलन बनाने के सम्बन्ध नीति आयोग द्वारा 07 बिन्दुओं के अन्तर्गत कुल 75 गतिविधियां चिन्हित की गई हैं।
नीति आयोग द्वारा चिन्हित प्रमुख गतिविधियों यथा ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी, सतत् खाद्य प्रणाली को अपनाने, अपशिष्ट में कमी (स्वच्छता अभियान) स्वस्थ जीवन शैली को अंगीकृत करना एवं ई-अपशिष्ट कम करने के उद्देश्य से ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों पर वृहद विचार-विमर्श के उद्देश्य से बहराइच वन प्रभाग, बहराइच के तत्वाधान शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों का आहवान किया कि मा. प्रधानमंत्री जी की मिशन लाईफ की अवधारणा को जन अभियान व जन आन्दोलन को रूप देने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। डीएम की अपील पर सभी संगठनों की ओर आश्वस्त किया किया गया नीति आयोग द्वारा चिन्हित गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि 05 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित शपथ ग्रहण में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में निबन्ध लेखन, वाद-विवाद, चित्र-कला इत्यादि प्रतियोगी कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए। गुड परफार्मेन्स करने छात्रों के उत्साहवर्द्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किया जाए। डीएम ने कहा कि आज के युवा कल का भविष्य हैं इसलिए पर्यावरण जैसी विश्वव्यापी समस्या के निदान के लिए आज की युवा पीढ़ी को तैयार करना अत्यन्त आवश्यक है। डीएम ने निर्देश दिया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में ‘‘मिशन लाइफ प्रतिज्ञा’’ दिलाई जाए और कार्मिकों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाय।
जिले में संचालित होने वाले पौधरोपण अभियान को सफल बनाएं जाने तथा रोपित पौधों को जीवित रखने के उद्देश्य से डीएम ने डीएफओ बहराइच को निर्देश दिया कि तकनीकी रूप से पौधरोपण करने, पौधों के गडढा खोदने, प्रजाति के चयन सहित अन्य महत्वपूर्ण सुझावों को शामिल करते हुए एक एडवाईजरी वीडियो फिल्म तैयार कर सभी सम्बन्धित को उपलब्ध करा दी जाए। डीएम ने यह भी कहा कि पौधरोपण अभियान के लिए ब्लाकों के माध्यम से कृषकों विशेषकर सीमान्त एवं लघु कृषकों की डिमाण्ड प्राप्त कर लें तदोपरान्त अवशेष लक्ष्य का विभाजन किया जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पौधरोपण अभियान के दृष्टिगत रोजगार सेवकों को प्रशिक्षित भी कर दिया जाए।
सरयू एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण पर चर्चा के दौरान डीएम द्वारा डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि घाटों के सौन्दर्यीकरण के लिए सिंचाई विभाग से समन्वय कर कार्ययोजना तैयार करें। कृषि विभाग को निर्देश दिया गया कि सरयू नदी के तटों के आस-पास के कृषकों को जैविक खेती व बागवानी के लिए प्रेरित किया जाए। नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिया गया कि वर्षा ऋतु के पूर्व नगर के नाले-नालियों की साफ-सफाई करा दें। डीएम ने यह भी सुझाव दिया कि नगर के वार्डों में कूड़ा कलेक्शन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर इस बात की जानकारी प्राप्त की जाए कि कितने नागरिकों द्वारा इस सुविधा का लाभ प्राप्त किया जा रहा है।
बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, एडीएम अनिरूद्ध प्रताप सिंह, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, एसडीएम सदर सुभाष सिंह, नानपारा के अजित परेश, मिहींपुरवा के संजय कुमार, महसी के राकेश कुमार मौर्या, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पयागपुर के दिनेश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, जेल अधीक्षक राजेश यादव, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, एसएसबी 42वीं बटालियन के सहायक कमाण्डेन्ट विधान चकमा, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, ई.ओ. बालमुकुन्द मिश्रा, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीआईओएस जे.पी. सिंह, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी सहित अन्य अधिकारी, विभिन्न स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी तथा गैर सरकारी संगठनो के पदाधिकारी मौजूद रहे।प्रधानमंत्री की मिशन लाईफ की अवधारणा को जन अभियान बनाने के संकल्प के साथ मनाया जाएगा ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’
चित्र संख्या 01 से 04 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 02 जून। पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली (मिशन लाईफ) के अन्तर्गत जन सहभागिता एवं संवेदीकरण हेतु 05 जून 2023 को ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मिशन लाईफ की अवधारणा के अन्तर्गत उपलब्ध संसाधनों के विनाशकारी उपभोग के स्थान पर विवेकपूर्ण व समझदारी से उपयोग को जन अभियान व जन आन्दोलन बनाने के सम्बन्ध नीति आयोग द्वारा 07 बिन्दुओं के अन्तर्गत कुल 75 गतिविधियां चिन्हित की गई हैं।
नीति आयोग द्वारा चिन्हित प्रमुख गतिविधियों यथा ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी, सतत् खाद्य प्रणाली को अपनाने, अपशिष्ट में कमी (स्वच्छता अभियान) स्वस्थ जीवन शैली को अंगीकृत करना एवं ई-अपशिष्ट कम करने के उद्देश्य से ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों पर वृहद विचार-विमर्श के उद्देश्य से बहराइच वन प्रभाग, बहराइच के तत्वाधान शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों का आहवान किया कि मा. प्रधानमंत्री जी की मिशन लाईफ की अवधारणा को जन अभियान व जन आन्दोलन को रूप देने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। डीएम की अपील पर सभी संगठनों की ओर आश्वस्त किया किया गया नीति आयोग द्वारा चिन्हित गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि 05 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित शपथ ग्रहण में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में निबन्ध लेखन, वाद-विवाद, चित्र-कला इत्यादि प्रतियोगी कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए। गुड परफार्मेन्स करने छात्रों के उत्साहवर्द्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किया जाए। डीएम ने कहा कि आज के युवा कल का भविष्य हैं इसलिए पर्यावरण जैसी विश्वव्यापी समस्या के निदान के लिए आज की युवा पीढ़ी को तैयार करना अत्यन्त आवश्यक है। डीएम ने निर्देश दिया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में ‘‘मिशन लाइफ प्रतिज्ञा’’ दिलाई जाए और कार्मिकों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाय।
जिले में संचालित होने वाले पौधरोपण अभियान को सफल बनाएं जाने तथा रोपित पौधों को जीवित रखने के उद्देश्य से डीएम ने डीएफओ बहराइच को निर्देश दिया कि तकनीकी रूप से पौधरोपण करने, पौधों के गडढा खोदने, प्रजाति के चयन सहित अन्य महत्वपूर्ण सुझावों को शामिल करते हुए एक एडवाईजरी वीडियो फिल्म तैयार कर सभी सम्बन्धित को उपलब्ध करा दी जाए। डीएम ने यह भी कहा कि पौधरोपण अभियान के लिए ब्लाकों के माध्यम से कृषकों विशेषकर सीमान्त एवं लघु कृषकों की डिमाण्ड प्राप्त कर लें तदोपरान्त अवशेष लक्ष्य का विभाजन किया जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पौधरोपण अभियान के दृष्टिगत रोजगार सेवकों को प्रशिक्षित भी कर दिया जाए।
सरयू एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण पर चर्चा के दौरान डीएम द्वारा डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि घाटों के सौन्दर्यीकरण के लिए सिंचाई विभाग से समन्वय कर कार्ययोजना तैयार करें। कृषि विभाग को निर्देश दिया गया कि सरयू नदी के तटों के आस-पास के कृषकों को जैविक खेती व बागवानी के लिए प्रेरित किया जाए। नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिया गया कि वर्षा ऋतु के पूर्व नगर के नाले-नालियों की साफ-सफाई करा दें। डीएम ने यह भी सुझाव दिया कि नगर के वार्डों में कूड़ा कलेक्शन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर इस बात की जानकारी प्राप्त की जाए कि कितने नागरिकों द्वारा इस सुविधा का लाभ प्राप्त किया जा रहा है।
बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, एडीएम अनिरूद्ध प्रताप सिंह, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, एसडीएम सदर सुभाष सिंह, नानपारा के अजित परेश, मिहींपुरवा के संजय कुमार, महसी के राकेश कुमार मौर्या, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पयागपुर के दिनेश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, जेल अधीक्षक राजेश यादव, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, एसएसबी 42वीं बटालियन के सहायक कमाण्डेन्ट विधान चकमा, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, ई.ओ. बालमुकुन्द मिश्रा, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीआईओएस जे.पी. सिंह, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी सहित अन्य अधिकारी, विभिन्न स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी तथा गैर सरकारी संगठनो के पदाधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






