बहराइच 05 जून। जनपद के कार्यालयों में सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पूर्वान्ह 10ः00 बजे बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, जिला गन्ना अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी बहराइच के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्मिकों की उपस्थिति, कार्यालयों की साफ-सफाई तथा अभिलेखों के रख-रखाव का जायज़ा लिया। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के कार्यालय में 15 के सापेक्ष 10, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन कार्यालय में 02 के सापेक्ष 01, जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय में 12 के सापेक्ष 08 तथा जिला पूर्ति कार्यालय में 09 के सापेक्ष 09 कार्मिक उपस्थित पाये गये।
बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसओसी जगदीश यादव अनुपस्थित पाए गए। श्री यादव के बारे में अवगत कराया गया कि वह मूलतः जनपद महाराजगंज में तैनात हैं। 02 दिवस जनपद बहराइच में बैठते हैं। सहायक महानिरीक्षक निबन्धन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान 01 कर्मचारी उपस्थित पाये गये। ए.आई.जी. स्टाम्प निरीक्षण के उपरान्त उपस्थित हुए। जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान गन्ना अधिकारी एवं अन्य 03 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। हालांकि निरीक्षण के उपरान्त जिला गन्ना अधिकारी उपस्थित हो गये। जबकि जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाये गये।
जिला गन्ना अधिकारी बहराइच के कार्यालय को छोड़कर शेष कार्यालयों की साफ-सफाई संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि निष्प्रयोज्य उपकरणों, फर्नीचर व पत्रावलियों का नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयबद्धता के साथ कार्यालयों में बैठ कर जनसमस्याओं की सुनवाई करें। कार्यालयों को साफ-सुथरा रखा जाए तथा अभिलेखों का रख-रखाव सुव्यस्थित ढंग से करें।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने विकास भवन स्थित जिला विकास कार्यालय, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, उपायुक्त श्रम रोज़गार व स्वतःरोज़गार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह ने संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट व नगर पालिका परिषद बहराइच तथा जिला विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान डीडीओ कार्यालय में 11 के सापेक्ष 11, पीओ डूडा में 01 के सापेक्ष 01 तथा डीपीओ कार्यालय में 08 के 08 कर्मचारी उपस्थित पाये गये। जबकि पीडी डीआरडीए कार्यालय में 09 के सापेक्ष 08, ए.आर. को-आपरेटिव कार्यालय में 08 के सापेक्ष 04, उपायुक्त श्रम रोज़गार कार्यालय में 04 के सापेक्ष 03, उपायुक्त स्वतःरोज़गार कार्यालय में 06 के सापेक्ष 01, डीईएसटीओ कार्योलय में 10 के सापेक्ष 08, डीपीआरओ कार्यालय में 08 के सापेक्ष 07, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में 08 के सापेक्ष 07, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में 03 के सापेक्ष 02 व सी.वी.ओ. कार्यालय में 11 के सापेक्ष 09 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। डीपीआरओ, जिला कृषि अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित 01-01, सीवीओ तथा डीईएसटीओ कार्यालय में अनुपस्थित 02-02 कर्मचारी अवकाश पर पाये गये।
इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 25 के सापेक्ष 23 तथा नगर पालिका परिषद बहराइच के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान 75 के 39 कार्मिक उपस्थित पाये गये। कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित विनोद सिंह अवकाश तथा विजयेन्द्र देव सिंह चिकित्सकीय अवकाश पर हैं।
जबकि जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा डीआईओएस, बीएसए, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। डीआईओएस कार्यालय में 10 के सापेक्ष 09, बीएसए कार्यालय में 16 के सापेक्ष 09, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 04 के सापेक्ष 02 तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 15 के सापेक्ष 11 कार्मिक उपस्थित पाये गये। बीएसए कार्यालय के निरीक्षण में अनुपस्थित बीएसए के सम्बन्ध में बताया गया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु ग्राम उदवापुर गये हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित 04 कर्मचारियों में से 01 कर्मचारी अवकाश पर पाये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






