बहराइच 05 जून। कृषि भवन सभागार में आयोजित 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स आन इन्टीग्रेटेड न्यट्रिएन्ट्स मैनेजमेन्ट (सीसीआईएनएम) का प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि पूर्व में बीएससी एग्रीकल्चर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही खाद, बीज, कीटनाशकों का लाइसेन्स प्राप्त होता था। जिससे गैर कृषि वर्ग के शिक्षित बेरोज़गार लाइसेन्स प्राप्त करने की सुविधा से वंचित रहे जाते थे। अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को भी दस सुविधा का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा मैनेज हैदराबाद एवं राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमानखेड़ा लखनऊ के माध्यम से जनपद में जिला कृषि अधिकारी द्वारा 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स आन इन्टीग्रेटेड न्यट्रिएन्ट्स मैनेजमेन्ट का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान कर उर्वरक, बीज, पेस्टीसाइड की दुकान खोलकर कृषकों को आसानी से कृषि निवेश उपलब्ध कराने का अवसर प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
सांसद श्री गोंड ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का आहवान किया कि पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस अवसर का भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से जहां शिक्षित बेरोज़गार युवकों को रोज़गार मिलेगा वहीं कृषकों को भी आसानी से उर्वरक, बीज, कीटनाशक एवं अन्य कृषि निवेशों की उपलब्धता आसानी से हो सकेगी। इससे कृषकों के अमूल्य समय व धन की बचत होगी। श्री गोंड ने प्रशिक्षार्थियों का आहवान किया प्रशिक्षण के उपरान्त अपने आस-पास के कृषकों को गुणवत्तायुक्त खाद, बीज, पेस्टीसाइड एवं अन्य कृषि निवेश उपलब्ध कराकर कृषकों की आय को दोगुना करने में सहयोग प्रदान करें।
सांसद श्री गोंड ने उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही वं जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय को निर्देश दिया कि इन बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण के बाद अपनी दुकान खोलने हेतु बैंकों से समन्वय स्थापित प्रति लाभार्थी कम से कम रू. 2.00 लाख का ऋण स्वीकृत कराने में सहयोग प्रदान करें। श्री गोंड ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार अधिक से अधिक बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। कृषि भवन सभागार में संचालित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 30 शिक्षित बेरोज़गारों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






