बहराइच से बैखौफ खबर के लिए मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
बहराइच में 07 जून से 22 जून तक (एक कदम सुपोषण )की ओर सघन नियंत्रण पखवाड़ा अभियान की शुरुआत बहराइच में आज 07
जून से 22 जून तक दस्त रोग से
बचाव सघन नियंत्रण पखवाड़ा (एक कदम सुपोषण की ओर) अभियान की शुरुआत की गई, सी एम ओ सभागार में आयोजित मीडिया कार्यशाला के माध्यम से बहराइच के CMO डा0 शतीस कुमार सिंह ने बताया कि 07 जून से 22 जून तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य जनपद में कम से कम 05 वर्ष से कम बच्चों में दस्त रोग की रोकथाम के लिए, रोग का प्रबंधन व उपचार ORS व Zink की गोली सच किया जायेगा, वही सुपोषण की ओर अभियान में गर्भवती धात्री व कुपोषित बच्चों को आयरन व मल्टी विटामिन दवाई दी जायेगी , डायरिया से सम्बन्धित रोकथाम और पहचान व प्रथम दृष्टया उपचार के बारे में जानकारी दी, डायरिया नमक व पानी की कमी होने के कारण होती है डायरिया होने पर सर्व प्रथम बच्चों को (ओ० आर० एस०) का घोल देना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो, पानी की कमी के कारण ही बच्चों की मौत हो जाती है, और जिंक टैबलेट का प्रयोग कम से कम 14 दिनों करना चाहिए,ये भी याद रखिये कि ORS का घोल 24 घंटे के अंदर ही इस्तेमाल करना चाहिए, Zink टैबलेट का प्रयोग कम से कम 14 दिन तक देना है, 02 माह से 02 वर्ष से कम बच्चों को Zink टैबलेट 1/2 आधी गोली 14 दिनों तक माँ के दूध मे मिला कर देना, चाहिए,02 वर्ष के ऊपर वाले बच्चों को 01 गोली, मुख्य रूप से डायरिया की पहचान के लिए बच्चे का खाल Skin चुटकी से दाबने पर यदि खाल 01 मिनट तक यथास्थिति रूप में नहीं आती है तो नजदीकी अस्पताल में तुरंत ऐसे मरीजों को चिकित्सक की देखरेख में बिना देरी के जाना चाहिए, डायरिया होने पर मरीजों को दूध, ताजा फलो का रस, नारीयल पानी, नींबू पानी, छाज, माँ का दूध चावल का माड, दाल व सब्जी आदि दे सकते हैं, क्या नही देना चाहिए ग्लूकान डी, चाय, काफी, अचार, पैक फूड्स, कोल्डड्रिंक आदि नहीं देना चाहिए, ऐसी दशा में ग्रामीण क्षेत्र में आशा एवं( एन 0एम 0) का अहम योगदान है, हाथो को साबुन से धुल कर ही कोई पदार्थ को खाना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






