बहराइच 10 जून। शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित जिला पर्यावरण समिति की बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा जनपद को 79 लाख 90 हज़ार 660 पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। डीएफओ ने बताया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वन प्रभाग बहराइच द्वारा 2567800 व कतर्नियाघाट द्वारा 914000 कुल 3481800 पौधे रोपित किये जाएंगे। जबकि जिले के अन्य विभागों को 45 लाख 08 हज़ार 860 पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
जनपद में वन विभाग को छोड़कर शेष विभाग के लिए आवंटित लक्ष्य की जानकारी देते हुए डीएफओ श्री शर्मा ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग 2622000, राजस्व 219000, पंचायती राज 266000, आवास विकास 7000, औोगिक विकास 12000, नगर विकास 31000, पर्यावरण को 268000, स्वास्थ्य, लोक निर्माण व जल शक्ति को 17-17 हज़ार, रेशम को 28000, कृषि 524000, पशुपालन 12000, सहकारिता 11780, उद्योग 11000, ऊर्जा 8960, माध्यमिक शिक्षा 16000, बेसिक शिचा 25000, प्राविधिक शिक्षा 7000, उच्च शिक्षा 27000, श्रम 26000, परिवहन 2400, रेलवे 20000, रक्षा 6000, उद्यान 323000 व गृह विभाग को 8120 पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया पौधरोपण हेतु विभागीय नोडल अधिकारी नामित कर उसकी सूचना वन विभाग को उपलब्ध करा दें, ताकि नोडल अधिकारी वन विभाग से समन्वय कर सफलता पूर्वक पौध रोपण कराना सुनिश्चित करें। डीएफओ को भी निर्देश दिया गया अभियान हेतु विभाग में नामित नोडल अधिकारियों की सूची लक्षित विभागों को प्राप्त करा दें। बीडीओ को निर्देश दिये गये कि पौधरोपण हेतु चिन्हित स्थलों के माइक्रोप्लान तैयार कर उपायुक्त मनरेगा को उपलब्ध करा दें। डीपीओ को निर्देश दिया गया गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के आवासीय परिसर में सहजन का पौध कराया जाय। बैठक का संचालन डीएफओ बहराइच ने किया। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, एडीएम अनिरूद्ध प्रताप सिंह, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






