बहराइच 9 जून 2023 दिन शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के बाद जामिया अरबिया मसऊदिया नूरुल उलूम बहराइच के अन्जुमन जमीयत-उल-इस्लाह की चुनावी सभा सम्पन्न हुई। जिसमे
जामिया के शेख़ुल हदीस (द्वितीय) मौलाना मो० इनायतुल्लाह क़ासमी ने जामिया अरबिया मसऊदिया नूरुल उलूम के छात्रों की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति अपनी बात को दो तरह से अदा करता है या तो अपनी ज़बान के माध्यम से दूसरों तक पहुंचाता है या लेख के माध्यम से। अल्हम्दुलिल्लाह हमारे संस्थान में छात्रों को भाषा और क़लम दोनों के माध्यम से अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने की तैय्यारी कराई जाती है। मौलाना ने कहा कि अवाम के बीच आपको इन्ही दो चीज़ों की ज़रूरत पड़ने वाली है। इस लिए अपनी कोशिशों को इन दो चीज़ों पर केंद्रित करें। सभा के अध्यक्ष जामिया के कार्यवाहक प्रबन्धक हाफ़िज़ मो० सईद अख़्तर नूरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से नूरुस्सलाम बौंडी को अध्यक्ष चुना गया और अताउर्रहमान नानपारा, मो० सफवान बुल्हा को उपाध्यक्ष चुना गया। इसी तरह मुआविया कलीम अंबेडकर नगर को महासचिव, मुहम्मद हाशिम मटेरा बाज़ार, मुहम्मद नौमन लखीमपुरी को सचिव, मुहम्मद अबुज़र सीतापुरी लाइब्रेरियन, अबरार अहमद श्रावस्ती और मुहम्मद ज़ैद कटलिया नायब नाज़िम लाइब्रेरी, मुहम्मद सहीम फूलपुरी अमीर जमात, एहसानुल हक़ गंभिरवा बाज़ार और मुहम्मद हस्सान कानपुरी नायब अमीर जमात जबकि हाफ़िज़ मो० सईद अख़्तर नूरी प्रदेश सचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश मुहासिब, मौलाना मुफ्ती सुफ़ियान अहमद क़ासमी को लाइब्रेरी का प्रभारी चुना गया।
इस मौक़े पर क़ारी क़मरुद्दीन फुरक़ानी, मौलाना क़ारी मो० अशरफ़ क़ासमी के अलावा सभी विद्यार्थी इस चुनावी सभा मे मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






