बहराइच 12 जून। वर्तमान समय में तापमान अधिक होने के कारण नर्सरी बीज के जमाव में उत्पन्न हो रही समस्याओं के दृष्टिगत उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने जिले के कृषकों को नर्सरी की बुवाई के पूर्व एवं बुवाई के समय बरती जाने वाली सावधानियाँ के बारे जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम धान के बीज को सामान्य पानी में लगभग 24 घंटे तक भिगोकर रखे। इसके बाद धान के बीज को पानी से निकालकर 36 से 48 घंटे तक बीज को ढेर बनाकर उसके ऊपर जूट का बोरा भिगोकर डाल दें। जिससे बीज में अंकुरण अच्छा होगा। अंकुरित बीज को खेत में लेव लगाकर 02 से.मी. खडे पानी में शाम के समय छिटकवा विधि से बुवाई करें तथा अगले दिन सुबह में पानी को नर्सरी से निकाल देना दें। श्री शाही ने बताया कि खेत में पानी भरे रहने की स्थिति में तापमान अधिक होने से पानी गर्म होकर बीज के अंकुरण को मार देगा तथा बीज को चावल बना देगा। श्री शाही ने कृषकों को यह भी सुझाव दिया है कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से धान की नर्सरी की बुवाई के समय आदर्श तापमान न्यूनतम 20 डि.से. एवं अधिकत 35 डि.से. होना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






