बहराइच 12 जून। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में जिन पात्र लाभार्थियों ने अभी तक पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला सहायक अनुदान (विधवा पेंशन) योजनान्तर्गत नवीन विधवा पेंशन आनलाइन आवेदन नहीं किया है। ऐसी महिलाएं विभागीय पोर्टल एसएसपीवाई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आनलाइन आवेदन करते समय बैंक पासबुक, आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, पति का आनलाइन मृत्यु प्रमाण-पत्र, मोबाइल नम्बर तथा एक अदद फोटो की आवश्यकता होगी। श्री सिंह ने बताया कि आनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर निराश्रित महिलाएं जिला प्रोबेशन कार्यालय के सी.यू.जी. नम्बर 7518024026 पर सम्पर्क कर सकती हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पति की मृत्युपरान्त महिला सहायक अनुदान (विधवा पेंशन) योजनान्तर्गत जनपद में 54516 लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों को अभी तक पेंशन अप्राप्त है वह अपना आधार अपडेट कराकर कार्यालय में आकर केवाईसी करा लें, ताकि उन्हे भी ससमय योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






