बहराइच 13 जून। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुरेश कुमार ने बताया कि जनपद बहराइच अन्तर्गत माह अप्रैल-2023 में अधिकतम विद्युत भार 194 मेगावाट था जो 12 जून 2023 को अधिकतम लोड 224 मेगावाट हो गया है। जिसके कारण समस्त विद्युत लाइने, परिवर्तक व उपकेन्द्र अधिकतम लोड पर चल रहे है। अत्यधिक विद्युत भार व तापमान बढ़ जाने के कारण लाइनो व परिवर्तको में व्यवधान की संख्या बढ रही है जिसे तत्काल दूर करने के लिए विद्युत विभाग व समस्त कार्मिक राउण्ड-द्-क्लाक प्रयासरत हैं साथ आकस्मिक गैंग भी लगाये गये हैं। जिनके माध्यम से आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में व्यवधान दूर कर जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने का प्रयास शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए श्री कुमार ने जिले के विद्युत उपभोक्ताओं एवं आम जनमानस से अपेक्षा की है कि किसी भी प्रकार के विद्युत व्यवधान, ब्रेक डाउन एवं लाइन/परिवर्तको के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में संयम बरते तथा किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए टोल फ्री नं0-1912, मण्डलीय कन्ट्रोल रूम के मो.न. 8005494418 अथवा सम्बन्धित उपकेन्द्र पर सम्पर्क करें। श्री कुमार विद्युत उपभोक्ताओं व आमजन से यह भी अपेक्षा की है कि उन्ही विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें जिनकी आवश्यकता हो। अनावश्यक रूप से विद्युत न खर्च करें तथा पुरानी/क्षतिग्रस्त वायरिंग की मरम्मत करा लें जिससे विद्युत आपूर्ति में व्यवधान न उत्पन्न हो तथा सभी उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जा सकें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






