बहराइच 14 जून। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर के पत्र के हवाले से नगर मजिस्ट्रेट २ालिनी प्रभाकर ने बताया कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के अन्तर्गत ई0डब्लू0एस0, एल0आई0जी, मिनी एम०आई०जी०, एम०आई०जी० श्रेणी के लगभग 2000 फ्लैट एवं एल०आई०जी० एम०आई०जी० एच०आई०जी० व सुपर एच०आई०जी० (क्लीनिक आवासीय) श्रेणी के कुल 362 भूखण्ड तथा ग्रुप हाउसिंग के 06 भूखण्ड मेडिसिटी व व्यवसायिक श्रेणी के अन्तर्गत हास्पिटल, पैरा मेडिकल कालेज, मेन/ वोमेन हास्टल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक लैब, स्कूल, होटल, कम्यूनिटी सेन्टर, मल्टी प्लेक्स, बैंकेट हाल एवं विभिन्न आकार के शॉपिंग सेन्टर व शोरूम इत्यादि के भूखण्ड तथा राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना के अन्तर्गत न्यू रोहिणीएम०आई०जी० श्रेणी के कुल 560 फ्लैटों के आवंटन हेतु 25 जून 2023 त आनलाइन पंजीकरण खोला गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट जीडीएजीकेपी डाट इन पर नियम, शर्ते व अन्य विवरण उपलब्ध है, बेवसाइड पर इच्छुक व्यक्ति आनलाइन पंजीकरण करा सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






