बहराइच 15 जून। मा. मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) श्री स्वतन्त्र देव सिंह प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 16 जून 2023 को पूर्वान्ह 09ः15 बजे विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम सुसरौली पहुंचकर जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षणध्जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियोंध्प्रशिक्षित किये गये व्यक्तियों से संवादध्जल संचय के क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख व्यक्तियों के साथ चर्चाध्मुख्यमंत्री योजना के अन्तर्गत उथलेध्मध्यमध्गहरे नलकूप योजना से लाभान्वित किसानों के साथ संवाद करेंगे।
मा. मंत्री श्री सिंह पूर्वान्ह 10ः45 बजे विकास खण्ड महसी अन्तर्गत ग्राम पचदेवरी पहुंचकर बाढ़ नियंत्रण के अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षणध्बाढ़ समिति के सदस्यों के साथ चर्चाध्किसानों के साथ चैपाल कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मा. मंत्री अपरान्ह 12ः15 बजे विकास खण्ड चित्तौरा के सभागार में भाजपा सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। मां. मंत्री जल शक्ति अपरान्ह 01ः30 बजे से ब्लाक चित्तौरा में आयोजित सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तदोपरान्त अपरान्ह 02ः00 बजे भाजपा जिला मंत्री श्रीमती हेमा निगम के आवास पर जाएंगे।
मा. मंत्री श्री सिंह अपरान्ह 02ः45 बजे कल्पीपारा स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ भेंट वार्ता तथा अपरान्ह 03ः15 बजे सिंचाई एवं जल संसाधन, सिंचाई यांत्रिक, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, भूगर्भ जल विभाग, नमामि गंगे एवंज ल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मां. मंत्री श्री सिंह अपरान्ह 05ः00 बजे हमीर वासिया सदन नानपारा पहुंचकर भाजपा सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तदोपरान्त अपरान्ह 06ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






