Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, March 28, 2025 4:26:53 AM

वीडियो देखें

हज़रत सैय्यद अमीर माह शाह रह0 का 672 वां तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक 18 जून रविवार से

हज़रत सैय्यद अमीर माह शाह रह0 का 672 वां तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक 18 जून रविवार से

महफ़िल कुल शरीफ 19 जून सोमवार को

20 जून को दुआ के साथ होगा समापन

 

बहराइच । मशहूर बुजुर्ग व अपने वक़्त के कुतुब हज़रत सैय्यद अफ़ज़ल उद्दीन अबू जाफ़र अमीर माह सोहरवर्दी रह0 के 672 वें उर्स मुबारक के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज अपनी सदियों पुरानी परम्परानुसार 18 जून रविवार से होगा और कुल शरीफ की खास महफ़िल 19 जून सोमवार को बाद नमाज़ फजिर होगी।

वक़्फ़ नम्बर 60 प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता साज़िद अली ने 18,19,20 जून को होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे बताया कि शहर के मोहल्ला चांद पुरा रोड मलेरिया हास्पिटल के निकट स्थित साहिबे मज़ार के आस्ताने पर आयोजित प्रोग्राम का आगाज़ 18 जून रविवार को बाद नमाज़ ईशा रात्रि 08 बजे जश्ने ईद मिलादुन नबी स0अलै0 से होगा और मुशायरा नात,मनकबत की महफ़िल के बाद रात्रि 01 बजे ग़ुस्ल मज़ार होगा ।

उर्स का सबसे महत्वपूर्ण और विशेष कार्यक्रम 19 जून सोमवार को बाद नमाज़ फजिर क़ुरआन खुवानी,तकरीर उल्माए किराम नात व मनकबत एवं कुल शरीफ की समाप्ति के उपरांत अक़ीदतमन्दों के बीच तबर्रुक एवं लंगर का वितरण होगा।

प्रबन्ध समिति अध्यक्ष अधिवक्ता साज़िद अली ने बताया कि सांय 04 बजे खादिम आस्ताना के आवास से जूलूस गागर चादर निकलकर साहिबे आस्ताना की मज़ार पर पहुंचेगी और रात्रि 08 बजे महफिले समा (कव्वाली) का प्रोग्राम होगा ।

आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिवस 20 जून मंगलवार को बाद नमाज़ फज़िर कार्यक्रम में सम्मलित सभी अक़ीदतमन्दों के साथ साहिबे आस्ताना की मजार पर राष्ट्र की उन्नति, प्रगति, एकता ,शांति और खुशहाली की दुआ होगी तथा सलात व सलाम के उपरांत तीन दिवसीय उर्स का समापन हो जायेगा ।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *