महफ़िल कुल शरीफ 19 जून सोमवार को
20 जून को दुआ के साथ होगा समापन
बहराइच । मशहूर बुजुर्ग व अपने वक़्त के कुतुब हज़रत सैय्यद अफ़ज़ल उद्दीन अबू जाफ़र अमीर माह सोहरवर्दी रह0 के 672 वें उर्स मुबारक के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज अपनी सदियों पुरानी परम्परानुसार 18 जून रविवार से होगा और कुल शरीफ की खास महफ़िल 19 जून सोमवार को बाद नमाज़ फजिर होगी।
वक़्फ़ नम्बर 60 प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता साज़िद अली ने 18,19,20 जून को होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे बताया कि शहर के मोहल्ला चांद पुरा रोड मलेरिया हास्पिटल के निकट स्थित साहिबे मज़ार के आस्ताने पर आयोजित प्रोग्राम का आगाज़ 18 जून रविवार को बाद नमाज़ ईशा रात्रि 08 बजे जश्ने ईद मिलादुन नबी स0अलै0 से होगा और मुशायरा नात,मनकबत की महफ़िल के बाद रात्रि 01 बजे ग़ुस्ल मज़ार होगा ।
उर्स का सबसे महत्वपूर्ण और विशेष कार्यक्रम 19 जून सोमवार को बाद नमाज़ फजिर क़ुरआन खुवानी,तकरीर उल्माए किराम नात व मनकबत एवं कुल शरीफ की समाप्ति के उपरांत अक़ीदतमन्दों के बीच तबर्रुक एवं लंगर का वितरण होगा।
प्रबन्ध समिति अध्यक्ष अधिवक्ता साज़िद अली ने बताया कि सांय 04 बजे खादिम आस्ताना के आवास से जूलूस गागर चादर निकलकर साहिबे आस्ताना की मज़ार पर पहुंचेगी और रात्रि 08 बजे महफिले समा (कव्वाली) का प्रोग्राम होगा ।
आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिवस 20 जून मंगलवार को बाद नमाज़ फज़िर कार्यक्रम में सम्मलित सभी अक़ीदतमन्दों के साथ साहिबे आस्ताना की मजार पर राष्ट्र की उन्नति, प्रगति, एकता ,शांति और खुशहाली की दुआ होगी तथा सलात व सलाम के उपरांत तीन दिवसीय उर्स का समापन हो जायेगा ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






