बहराइच 18 जून। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि कृषि में प्रशिक्षित युवाओं की सेवाओं का उपयोग करते हुए प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्री जंक्शन) अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में जिले के कृषकों को एक ही छत के नीचे वन स्टॉप शॉप के माध्यम से बीज, उर्वरक कीटनाशक तथा जैव कीटनाशक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रिएन्ट्स, वर्मी कम्पोस्ट, कृषि यन्त्र एवं प्रसार सेवायें, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत उर्वरक एवं खाद तथा नवीन तकनीकी की जानकारी प्रदान की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति 28 जून से 10 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं तथा किसी भी कार्यदिवस में उनके कार्यालय से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
योजना की पात्रता की जानकारी देते हुए टी.पी. शाही ने बताया कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय जो आइसीएआर/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हों, से कृषि स्नातक/कृषि परास्नातक पात्र होंगे। आवेदक की आयु 10 जुलाई 2023 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, परन्तु ऐसे अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें वरीयता प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति/जनजाति/महिला आवेदकों के लिये आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य है। आवेदक अपने स्थायी विकास खण्ड के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक अभिलेख, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ जो स्वःप्रमाणित हो संलग्न करना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






