बहराइच 18 जून। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल, बैशाखी, व्हीलचेयर ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्र इत्यादि का निशुल्क वितरण किया जाता है। जिसके लिए इच्छुक पात्र दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजन विभागीय वेबसाइट दिव्यांगजनयूपी डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन आनलाइन आवेदन-पत्र की प्रति पंजीकरण संख्या तथा अन्य वांछित अभिलेखों यथा दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/हाईस्कूल मार्कशीट), पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आई.डी./हाईस्कूल मार्कशीट/यू.डी.आई.डी. कार्ड), आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र के लिए रू. 56460 तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए रू. 46080 वार्षिक), मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी के स्तर से प्राप्त संस्तुति प्रमाण-पत्र के साथ विकास भवन स्थित जिला दिव्यागंजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय को प्राप्त करा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






